हरदा 31 अक्टूबर 2023/ विधानसभा निर्वाचन के लिये आयोग द्वारा निर्धारित कार्यक्रम अनुसार नाम निर्देशन पत्रों की संमीक्षा की कार्यवाही मंगलवार को रिटर्निंग अधिकारी कार्यालय हरदा व टिमरनी में की गई। जांच के दौरान हरदा विधानसभा क्षेत्र से महेश बलाई का नाम निर्देशन पत्र निरस्त किया गया, जबकि टिमरनी विधानसभा क्षेत्र से बालकराम काजले का नाम निर्देशन पत्र निरस्त किया गया। अब हरदा विधानसभा से 10 प्रत्याशी मैदान में तथा टिमरनी विधानसभा से 7 प्रत्याशी मैदान में चुनाव लड़ेंगे।
हरदा से श्रीराम कुशवाहा की रिपोर्ट