देखिऐ क्या बताया थाना प्रभारी आशीष शर्मा
बरामद राशि 10 लाख रूपये से अधिक होने पर आयकर विभाग को अग्रिम कार्रवाई हेतु सूचित किया है।
आज कोतवाली पुलिस ने मोटरसाइकिल से ले जाए जा रही लगभग 12 लाख रुपए नगदी जप्त की है। बाइक सवार दो लोग यह रकम एक थैले में लेकर जा रहे थे। पुलिस द्वारा वैध दस्तावेज न पाए जाने के कारण रकम को कब्जे में लेते हुए अग्रिम कार्यवाही के लिए प्रकरण इनकम टैक्स डिपार्टमेंट को सौंप दिया गया है।
कार्यवाही के संबंध में जानकारी देते हुए कोतवाली थाना प्रभारी आशीष शर्मा ने बताया कि विधानसभा चुनाव को देखते हुए पुलिस अधीक्षक अभिजीत कुमार रंजन के द्वारा क्षेत्र में शांति व्यवस्था बहाल रखने के लिए विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश दिए गए हैं। एसपी श्री रंजन के निर्देश पर एवं यूपी पुलिस अधीक्षक मनोज केडिया, नगर पुलिस अधीक्षक श्रीमती ख्याति मिश्रा के मार्गदर्शन में कोतवाली पुलिस लगातार कार्यवाही को अंजाम दे रही है। आज शाम लगभग 4:00 बजे दोपहिया एवं चार पहिया वाहनों की जांच करते हुए कोतवाली पुलिस की टीम ने एसबीआई तिराहे के समीप एक मोटरसाइकिल पर जा रहे दो लोगों के पास से 11 लाख 79हजार 100 नगद एक थैले में जप्त किए हैं। पूछताछ में नगदी के संबंध में कोई वैध दस्तावेज न होने एवं नगदी दस लाख से अधिक होनें के कारण रकम को जब्त कर लिया गया। अधिक मात्रा में नगदी पाए जाने के कारण घटना की सूचना इनकम टैक्स डिपार्टमेंट को दी गई है। कागजी कार्यवाही करने के उपरांत रकम इनकम टैक्स डिपार्टमेंट के हवाले कर दी जाएगी। उन्होंने कहा कि चुनाव के चलते पुलिस का यह अभियान आगामी दिनों में भी इसी तरह जारी रहेगा।