कटनी – कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अवि प्रसाद नें विधानसभा निर्वाचन 2023 के 17 अक्टूबर को शासकीय पालीटेक्निक महाविद्यालय कटनी में आयोजित प्रशिक्षण के दौरान पीठासीन अधिकारी पी-3 के प्रशिक्षण मंे अनुपस्थित रहनें वाली प्राथमिक शिक्षक केन्द्रीय विद्यालय क्रमांक एक श्रीमती प्रीति सिह को कारण बताओ नोटिस जारी किया है।
कलेक्टर श्री प्रसाद द्वारा जारी नोटिस में कारण बताओ सूचना पत्र के संबंध में 03 दिवस में समक्ष में उपस्थित होकर स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए है। समय-सीमा मे समाधानकारक जवाब या सपष्टीकरण प्राप्त न होने पर संबंधित के विरूद्ध विधान सभा लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 में वर्णित प्रावधान एवं मध्यप्रदेश सिविल सेवा नियम 1966 के तहत अनुशासनात्मक कार्यवाही हेतु आदेशित किया गया है।
Jansampark Madhya Pradesh