विधानसभा चुनाव 2023 में कटनी जिले में शांतिपूर्ण मतदान कराने व सशक्त लोकतंत्र की स्थापना के अपने दृढ़ अभियान के सफल क्रियान्वन के क्रम में गत रात्रि को पुलिस कप्तान श्री अभिजीत कुमार रंजन के नेतृत्व में जिले के समस्त थाना प्रभारी, चौकी प्रभारी व राजपत्रित पुलिस अधिकारियों ने कॉम्बिंग गस्त कर सघन सर्जिकल ऑपरेशन चलाया जिसका मुख्य उद्देश्य जिले में अपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने तथा सक्रिय गुण्डों बदमाशों व अपराधिक प्रवृत्ति के लोगों की धरपकड़ थी । जिससे जिले के आम मतदाता को स्वतंत्र व निर्भीक मतदान करने के लिए लोकतांत्रिक वातावरण निर्मित किया जा सके।
*काम्बिंग गस्त के दौरान पुलिस की निम्न कार्यवाही रही*
*स्थाई वारंट*:- पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में माननीय न्यायालय द्वारा विभिन्न प्रकरणों में जारी स्थाई वारंटो की तामीली कर व फरार वारंटियो की गिरफ्तारी की कार्यवाही की गई। आदर्श आचार संहिता के लागू होने के बाद 79 स्थाई वारंट तामील किये गये इसी क्रम में पुलिस अधीक्षक कटनी द्वारा काम्बिंग गस्त में विशेष रुचि लेकर 33 स्थाई वारंट तामील किये जिससे आचार संहिता के लागू होने के पश्चात कुल 112 स्थाई वारंट तामील किये गये।
*गिरफ्तारी वारंट* :- गस्त के दौरान 38 गिरफ्तारी वारंट तामील किये गये।
*गुण्डा बदमाश/ निगरानी बदमाश* :- काम्बिंग गस्त के दौरान 42 निगरानी बदमाश व 39 गुण्डा बदमाश चेक किये गये।
धारा 151 जा.फौ :- लोक शांति भंग करने वाले 05 व्यक्तियों के विरुद्ध धारा 151 जा.फौ के तहत कार्यवाही की गई।
*आर्म्स एक्ट* :- काम्बिंग गस्त के दौरान 05 व्यक्तियों से अवैध हथियार बरामद कर आर्म्स एक्ट के तहत कार्यवाही की गई।
*आबकारी एक्ट* :- अवैध शराब का परिवहन व विक्रय करने वालों के विरुध्द कार्यवाही करते हुए 34(2) आबकारी एक्ट के 02 प्रकरण व 35 प्रकरण 34(1)आबकारी एक्ट के तहत दर्ज किये गये। इसी क्रम में कटनी पुलिस द्वारा रेत के अवैध परिवहन व चोरी के 02 प्रकरण कायम किये गये।
*जुआ एक्ट* :- काम्बिंग गस्त के दौरान जुआडियो पर कार्यवाही करते हुए 08 प्रकरण दर्ज किये गये।
*शराबी चालको पर कार्यवाही* :- शराब पीकर यातायात नियमों को ताक पर रखकर वाहन चलाने वालो के 01 व्यक्ति के विरूध्द धारा 185 एमव्ही एक्ट के तहत कार्यवाही की गई हैं ।