कटनी – भारत निर्वाचन आयोग ने कटनी जिले के चार विधानसभा क्षेत्र के लिए निर्वाचन हेतु सामान्य प्रेक्षक नियुक्त कर दिया है।
आयोग ने जिले की 91 -बड़वारा विधानसभा क्षेत्र एवं 92 -विजयराघवगढ़ विधानसभा क्षेत्र के लिए भारतीय प्रशासनिक सेवा के 2009 बैच के अधिकारी श्री एस. मलारविझी, को सामान्य प्रेक्षक नियुक्त किया है । श्री एस मलारविझी का मोबाइल नंबर 9343116885 है।
इसी प्रकार 93-मुडवारा विधानसभा क्षेत्र और 94-बहोरीबंद विधानसभा क्षेत्र के लिए संयुक्त रूप से भारतीय प्रशासनिक सेवा की 2023 बैच की अधिकारी श्रीमती अरूंधति सरकार को सामान्य प्रेक्षक नियुक्त किया है। इनका मोबाइल नंबर 9302672647 है।
प्रेक्षक महोदय से मिलने का समय प्रातः 10 से 11 बजे तक माधवनगर स्थित सर्किट हाउस का मीटिंग हॉल नियत किया गया है। आमजनों अथवा राजनैतिक दलों के पदाधिकारी, प्रतिनिधि निर्वाचन संबंधी किसी भी प्रकार की समस्या होनें पर मोबाईल नंबर पर संपर्क कर सकते है।