:-उमरियापान के समीप इटवां गांव की पहाड़ी पर जेसीबी मशीन से मुरम का खनन कर ट्रैक्टर ट्रालियों से परिवहन किया जा रहा है। यहां राजस्व विभाग द्वारा निर्धारित खनन व परिवहन संबंधी किसी भी नियम का पालन नहीं किया जा रहा है। सब कुछ जानते हुए भी स्थानीय प्रशासनिक अधिकारी कार्रवाई तो दूर जांच के लिए भी नहीं पहुंचते है।
दरशयल भनपुरा बरेली भरभरा आश्रम से मैन रोड़ दो किलोमीटर का निर्माण कार्य किया जाना है। लोक निर्माण विभाग द्वारा 1 करोड़ रुपये की लागत से सड़क निर्माण कार्य कराया जायेगा। कटनी के मेसर्स चित्रा शर्मा के द्वारा सड़क निर्माण का ठेका लिया गया है। सड़क निर्माण में मिट्टी मुरम के लिए अनुमति चाही गई। जिसके लिए इटवां स्थित पहाड़ मद में दर्ज खसरा नं.695 रकवा 13.800हेक्टेयर के अंश भाग 0.80 हेक्टेयर पर खनन की अनुमति दी गई।लेकिन यहाँ ठेकेदार के द्वारा नियमों के विपरीत पहाड़ी से खनन कराया जा रहा है। बार बरेली ग्राम पंचायत के उपसरपंच अशोक उपाध्याय मौके पर रहकर जेसीबी मशीन से मुरम का खनन कराकर ट्रैक्टर ट्रालियों से परिवहन किया जा रहा है। यहाँ पेड़ पौधों को नष्ट कर खनन जारी है। 2 फुट की जगह 10 फुट गहरी खाई बनाई जा रही हैं। इतना ही नहीं यहाँ से मुरम का विक्रय भी किया जा रहा है। ठेकेदार द्वारा पहाड़ी के दूसरे भाग में भी जेसीबी मशीन से खुदाई कराई गई है। ग्रामीणों ने पहाड़ी से हो रहे मुरुम खनन और परिवहन का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल किया। राजस्व और लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को भी वीडियो भेजा, इसके बावजूद भी जिम्मेदार अधिकारी चुप्पी साधे हुए हैं।
इनका कहना है:-पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों द्वारा नोओसी मांगे जाने पर शर्तों और नियमों के अधीन दी गई है।खनिज गौण अधिनियम के तहत खनन की अनुमति पीडब्ल्यूडी विभाग के द्वारा जारी की गई है। अवैध खनन पर कार्रवाई होगी। :- आशीष चतुर्वेदी,नायब तहसीलदार उमरियापान
राजस्व विभाग की एनओसी के बाद खनन की अनुमति जारी की गई है।संबंधित ठेकेदार द्वारा गलत किया जा रहा तो ये उनका मामला है। नियम विपरीत खनन हो रहा है तो खनिज और राजस्व विभाग इस पर कार्रवाई करें।:- हरि सिंह ठाकुर, ईई पीडब्ल्यूडी
रिपोर्टर राजेंद्र चौरसिया ढीमरखेड़ा कटनी