विदिशा जिला ब्यूरो मुकेश चतुर्वेदी
गंज बासौदा:- आचार्य श्री विद्यासागर जी महाराज का 77 वा जन्मोत्सव पूरे देश में बड़ी ही धूमधाम से मनाया जा रहा है। प्रति वर्ष अनुसार इस वर्ष भी सकल जैन समाज गंजबासौदा ने आचार्य श्री के जन्म महोत्सव के उपलक्ष्य में दो दिवसीय आयोजन रखा गया है, जिसमे शरद पूर्णिमा की पूर्ववेला में सायं काल में बालक विद्याधर की माता श्रीमति जी की गोद भराई एवम् गर्भ संस्कार का नाटय मंचन स्थानीय महावीर विहार में किया गया। एवम् अगले दिन शरद पूर्णिमा पर आचार्य श्री के जन्मोत्सव के उपलक्ष में सामूहिक अभिषेक, शांतिधारा एवम् संगीतमय पूजन की गई। सामूहिक पूजन में नगर के सभी जिनालयों के श्रावकों द्वारा सजाई गई सुन्दर अष्ट द्रव्य से पूजन की गई। प्रति वर्ष अनुसार इस वर्ष भी आचार्य श्री की जन्म उत्सव के उपलक्ष में अंबेडकर चौक स्थित श्री तारण तरण दिगंबर जैन चैत्यालय पर आचार्य श्री के चित्र समक्ष दीप प्रज्ज्वलित किया गया। आचार्य श्री के जयकारों के साथ उपस्थित जन समूह ने नागरिकों के बीच मिष्ठान वितरण किया गया। जिसमें नगर के प्रमुख जनप्रतिनिधि, समाज सेवी, गणमान्य नागरिक एवम् समाज जन उपस्थित रहे।
सायकलीन आयोजन महाआरती के साथ प्रारंभ हुआ। महा आरती के उपरांत समाज के युवा कलाकारों द्वारा आचार्य श्री के जीवन गाथा पर आधारित “संयमी जीवन का चित्रण” नाटक का जीवंत चित्रण किया गया।