रिपोर्टर सीमा कैथवास
नर्मदापुरम। मध्यरात्रि में क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी श्रीमति निशा चौहान एवं यातायात टीआई श्रीमति उषा मरावी के नेतृत्व में भोपाल रोड SST चेकपोस्ट पर संयुक्त मोर्चा संभालते हुए जिले की सीमा से बाहर एवं प्रवेश करने वाले वाहनों की तलाशी एवं चालानी कार्यवाही की गई, जिसमे आचार संहिता के समस्त जांच बिंदुओ को वाहनों में चेक किया गया, वाहनों में लगे हूटर, ब्लैक फिल्म को तुरंत हटवाया गया ,वाहनों में अंदर तलाशी ली गई, एवं कागजात पूर्ति न रखने वाले वाहनों पर चलानी कार्यवाही को गई, 180 वाहनों को जांच में 69 वाहनों के नियमविरुध्द चलते पाए जाने पर 47500 रुपए का चालान काटे गए, तलाशी अभियान में एक निजी कार से अवैध नगदी 1,92,840 रुपए प्राप्त हुए , जिसे जप्त कर SST के पास जप्त रखा गया, जांच दल में आरटीओ अधिकारी श्रीमति निशा चौहान एवं यातायात टीआई श्रीमति उषा मरावी के साथ संपूर्ण विभागीय जांच दल शामिल रहा।