विदिशा जिला ब्यूरो मुकेश चतुर्वेदी
गंज बासौदा पुलिस अधीक्षक विदिशा दीपक कुमार शुक्ला के द्वारा जिले के समस्त थाना प्रभारियों को चोरी एवं नकबजनी की घटनाओं को रोकने हेतु एवं चोरों एवं नकबजनों की धरपकड़ हेतु निर्देशित किया गया है। श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक समीर यादव एवं SDO(P) गंजबासौदा श्री मनोज मिश्रा के मार्गदर्शन में थाना गंजबासौदा शहर में एक टीम गठित की गई। दिनांक 25.10.2023 को मुखबिर सूचना प्राप्त हुई कि संदेही राजा रघुवंशी SGS कॉलेज के पीछे हाथ में चाकू लिये बैठा है। मुखबिर सूचना पर संदेही राजा रघुवंशी को पकड़ा एवं आरोपी से एक चाकू जप्त कर गिरफ्तार किया। आरोपी के विरुद्ध अपराध क्रमांक 607/2023 धारा 25 आर्म्स एक्ट का पंजीबद्ध किया गया। आरोपी से थाना गंजबासौदा शहर की नकबजनियों के संबंध में पूछताछ किया तो आरोपी ने अप.क्र. 157/2023, अपराध क्रमांक 234/2023, अप.क्र. 518/2023 धारा 457,380 भादवि में चोरी करना स्वीकार किया। आरोपी से उपरोक्त प्रकरणों में चोरी गया मशरूका एक सोने का हार, एक सोने की चेन, एक चांदी का गिलास व 20,000/- रुपये कुल कीमती 1,40,000/- रुपये का जप्त किया गया। आऱोपी को माननीय न्यायालय पेश किया गया। आरोपी के विरुद्ध थाना गंजबासौदा शहर में पूर्व के लूट, मारपीट, चोरी, नकबजनी के अपराध पंजीबद्ध हैं। आरोपी की निगरानी तैयार की जाती है।
घटना का संक्षिप्त विवरणः-
दिनांक 01.04.23 को फरियादी कपिल सोलंकी निवासी SGS कॉलेज के पीछे गंजबासौदा ने रिपोर्ट किया कि 30.03.23 की रात्रि में कोई अज्ञात चोर घर का ताला तोड़कर घर में घुसकर अलमारी का ताला तोड़कर चोरी करने की रिपोर्ट पर अप.क्र. 157/23 धारा 457,380 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया।
दिनांक 11.05.23 को फरियादी रोहित तिवारी निवासी लक्ष्मीनारायण मंदिर बाली गली बासौदा ने रिपोर्ट किया कि आज रात्रि में कोई अज्ञात चोर घर का ताला तोड़कर घर में घुसकर एक चाँदी का गिलास चोरी कर ले गया। रिपोर्ट अप.क्र. 234/23 धारा 457,380 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया।
. दिनांक 20.09.23 को फरियादी राजकुमार रघुवंशी निवासी वेहलोट बायपास रोड बासौदा ने रिपोर्ट किया कि आज रात्रि में कोई अज्ञात चोर घर का ताला तोड़कर घर में घुसकर एक एक सोने का हार एक सोने की छोटी चेन नगदी चोरी कर ले गया। रिपोर्ट अप.क्र. 518/23 धारा 457,380 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया।
नाम आरोपी:- राजा रघुवंशी पिता मेहरबान सिंह रघुवंशी उम्र 23 साल निवासी महुआ वाली गली धर्मकांटा के पास बरेठ रोड बासौदा
जप्ती माल:- एक सोने का हार, एक सोने की चेन, एक चांदी का गिलास व 20,000/- रुपये कुल कीमती 1,40,000/- रुपये
विशेष भूमिका:- निरी. संजीव कुमार चौकसे, उनि योगेन्द्र सिंह परमार, प्र.आर. 623 आशीष यादव, प्र.आर. 653 लायक सिंह, आर. 450 सरमन साहू, आर. 593 उत्तम कुमार, आर. 572 शिवप्रताप सिंह, आर. 594 अमरसिंह