रेल ईकाई जबलपुर के क्षेत्रातर्गत प्लेट फार्म व चलित ट्रेनो के माध्यम से हो रहे अवैध मादक
पदार्थों के व्यापार के विरूद्ध मे चलाये जा रहे मुहिम के हेतु सुश्री शिमाला प्रसाद पुलिस अधीक्षक रेल जबलपुर एवं
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री इसरार मंसूरी, लोकेश मार्को उप पुलिस अधीक्षक रेल जबलपुर के व्दारा दिये गये निर्देशों के
पालन में उप पुलिस अधीक्षक रेल कटनी सारिका पाण्डेय के मार्गदर्शन में चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत थाना
प्रभारी निरी, अरूणा वाहने जीआरपी थाना कटनी एवं जीआरपी थाना कटनी के स्टाफ का नेतृत्व थाना प्रभारी जीआरपी
कटनी निरी. अरुणा वाहने द्वारा किया जा रहा है।
आज दिनांक 25/10/2023 को मुखबिर सूचना के आधार पर रेलवे स्टेशन मुंडवारा कटनी के प्लेटफार्म नं. 4/5 के दमोह
छोर पर एक महिला एवं एक पुरुष जो अपने पास पिट्ठू बैग व थैला लिये मिले जिनसे नाम पता पूछने पर महिला ने अपना
नाम उषा राय पति स्व. चंदन राय निवासी ग्राम तालबेहट तिदरा तेरई थाना तालवेहट जिला ललितपुर की व
पुरूष मनोज गोस्वामी पिता स्व. रामनरेश गोस्वामी उम्र 49 साल निवासी ग्राम मालखेडी थाना बीना जिला
सागर के मिले जिनके पास लिये पिट्ठू बैग व थैला की तलाशी लिये जाने पर पिट्ठू बैग मे दी पैकेट खाकी टेप से
चिपकेहुये 2 किलो 45 ग्राम तथा 2 किलो 60 ग्राम कुल 4 किलो 105 ग्राम कीमती 80000/- रूपये का व थैले
के अंदर 2 पैकेट एक पैकेट 2 किलो का दूसरा 2 किलो 48 ग्राम कुल 4 किलो 48 ग्राम कीमती 80000/- रूपये
•कुली कीमती 160000/- रूपये का गांजा मादक पदार्थ पाया गया जो मुताबिक जमी पत्रक धारा 8/20 NDPS
एक्ट के अंतर्गत जप्त कर आरोपियों को गिरफ्तार किया गया मादक पदार्थ गंजा के संबंध में आरोपियों से पूछताछ कर
अन्य जानकारी प्राप्त की जा रही है। इस कार्य में लगे अधिकारी कर्मचारियों को श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय रेल द्वारा
पुरूस्कृत करने की घोषणा की गई है।
टीम:- उप निरी. आर. एस. ठक्कर, उप निरी. पी. के. सिंह, सउनि निर्दोष टोप्पो, आर. 462 अभिषेक सिंह, आर. 562 धर्मेन्द्र
राजभर आरपीएफ उनि ओमप्रकाश गुर्जर, सउनि सुनील बघेल म.आर. सविता पटेल, सीआईवी आर.पी.एफ. आर.
अजीत यादव की अहम भूमिका रही।