पुलिस अधीक्षक कटनी अभिजीत रंजन द्वारा फरार आरोपियों की गिरफतारी हेतु आदेशित किया गया था जिसके पालन में श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय के मार्ग दर्शन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मनोज केडिया व एसडीओपी अखिलेश गौर के निर्देशन में थाना प्रभारी ढीमरखेड़ा के नेतृत्व में गिरफ्तार कर आज दिनांक 25.10.23 को नाबालिक लड़की से बलात्कार के आरोपी को गिरफतार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया है । घटना का सक्षिप्त विवरण थाना ढीमरखेडा के दिनांक 05.10.23 को प्रार्थी शेखर दुबे निवासी गूंडा की रिपोर्ट पर अपराध कंमाक 441 / 23 धारा 363 ता.हि. का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया दौरान विवेचना नाबालिक अपर्हता की तलाश पतासाजी कर दिनांक 13.10.23 को दस्तयाब कर अपर्हता के कथनों के आधार पर प्रकरण में धारा 366 , 376 ( 2 ) एन , 343 ता.हि. 3,4,5,6 पॉक्सो एक्ट का इजाफा किया गया जो प्रकरण के आरोपी हैंमत पिता राजकुमार तिवारी उम्र 24 साल निवासी गोपालपुर को गिरफ्तार कर आज दिनांक 25.10.23 को माननीय न्यायालय पेश किया गया है । .. पुलिस कार्यवाही मे विषेष भूमिका … थाना प्रभारी ढीमरखेडा मो . शाहिद के निर्देशन में सउनि जयचंद उईके , आर . 608 पंकज सिंह , प्रधान आरक्षक राहुलदेव विश्वकर्मा , आर अजय धुर्वे , आर . अजीत सिंह की आरोपी को गिरफतार करने में विशेष योगदान रहा