रिपोर्टर भुवनेश्वर केवट
समय-सीमा एवं विभागीय समन्वय समिति की बैठक में कलेक्टर के निर्देश
समय-सीमा एवं विभागीय समन्वय समिति की बैठक में कलेक्टर डॉ. सलोनी सिडाना ने निर्देशित किया कि जिले में मतदाता जागरूकता अभियान के तहत आयोजित स्वीप गतिविधियों में सभी विभाग अपनी सहभागिता सुनिश्चित करें। ग्राम स्तर तक नवाचार करते हुए मतदाताओं को नैतिक मतदान के लिए प्रेरित करें। जिला योजना भवन में संपन्न हुई इस बैठक में सीईओ जिला पंचायत श्रेयांश कूमट, अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी राजेन्द्र कुमार सिंह, सहायक कलेक्टर रवि कुमार सिहाग, संयुक्त कलेक्टर अरविंद सिंह, सीएल वर्मा, हुनेन्द्र घोरमारे सहित संबंधित उपस्थित रहे।
कलेक्टर ने निर्देशित किया कि सभी अधिकारी, कर्मचारी आदर्श आचरण संहिता का सख्ती से पालन सुनिश्चित करें। सौंपे गए दायित्वों का गंभीरतापूर्वक निर्वहन करें। एफएसटी एवं एसएसटी की टीमें संवेदनशीलता के साथ कार्य करें। कोलाहल अधिनियम का सख्ती से पालन कराएं। उन्होंने मतदान केन्द्रों में मूलभूत सुविधाओं के संबंध में भी आवश्यक निर्देश दिए। डॉ. सिडाना ने कहा कि सभी अधिकारी टीएल के प्रकरणों को गंभीरता से लेते हुए उनका निर्धारित समयावधि में समुचित निराकरण करें। मध्यान्ह भोजन कार्यक्रम के तहत अक्टूबर माह के खाद्यान्न का उठाव अगले 3 दिवस में पूर्ण करें। गिरदावरी के कार्य को समय में पूर्ण करें। इस संबंध में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। कलेक्टर ने बरेला-मंडला, जहरमऊ-इंद्री आदि सड़कों के निर्माण की कमजोर प्रगति पर नाराजगी व्यक्त करते हुए कार्य में गति लाने के निर्देश दिए।
Jansampark Madhya Pradesh
Chief Electoral Officer Madhya Pradesh
Election Commission of India
#MPElection_2023