रिपोर्टर प्रवीण तिवारी
*राम ने पुष्पक विमान से रावण का किया वध, असत्य कैसे पराजित होता है देखने पहुंचा जन सैलाब*
कटनी जिला के बहोरीबंद ग्राम पंचायत कुआं कॉलोनी में दुर्गा प्रतिमा प्रांगण पर नवरात्रि के बाद दशहरे के दिन राम रावण युद्ध के दौरान राम ने पुष्पक विमान से रावण का वध किया इस बीच बड़ी संख्या में राम जी की सेना (जन सैलाब ) एकत्रित रहा साथ ही बहोरीबंद थाना प्रभारी सुरेंद्र शर्मा दलबल के साथ व्यवस्था पर मौजूद रहे भगवान राम की विजय होने के बाद नगर वासियों ने गाजे बाजे और पटाखों के साथ जय श्री राम के नारे हुए लगाते हुए नगर में राम लक्ष्मण की निकाल विजय शोभायात्रा, , इस कार्यक्रम के आयोजन में समिति प्रमुख पप्पू उपाध्याय, बृज नंदन बर्मन, डॉ नागेंद्र, रामनाथ, दिलीप, बृजेश, शेर, सोनू ,गुड्डू, लहरी, पंकज, छोटू, जागेश, लालू, भूरा, रिंकू, राजेंद्र,राजू, करिया, बिट्टू, अन्य समिति के कलाकारों की बड़ी भूमिका रही,,तो आईए देखते हैं कैसे किया राम ने रावण का वध