सर्वप्रथम पूजनीय मेघनाथ बाबा आइऐ देखते VIDEO
विदिशा जिले की तहसील पठारी के ग्राम पलीता में आज भी पूजे जाते हैं मेघनाथ ग्राम के बुजुर्ग श्यामलाल ने बताया की हमारे गांव में सर्वप्रथम पूजनीय हैं मेघनाथ बाबा उन्होंने बताया कि ग्राम में कोई भी कार्य होता है या फिर कोई भी पूजा अनुष्ठान जो ग्राम में किया जाता है तो सर्वप्रथम गांव के नागरिक मेघनाथ बाबा के चबूतरे पर पहुंचकर सर्वप्रथम इन्हीं की पूजा अर्चना कर अपना कार्य प्रारंभ किया जाता है ग्रामीणों ने बताया कि ग्राम पलीता
में चार समाजों के लोग निवास करते हैं जहां एक और पूरे भारत में दशहरे पर रावण एवं मेघनाथ के पुतले जलाए जाते हैं वही ग्राम पलीता में ग्राम के सभी ग्रामवासी दशहरे पर भगवान मेघनाथ बाबा के चबूतरे पर आकर विशेष पूजा अर्चना करते हैं नागरिकों का पूर्ण विश्वास एवं आस्था भगवान मेघनाथ पर है जिनसे नगर में कभी भी किसी भी पशुओं को कोई बीमारी हो जाती है तो वह भगवान मेघनाथ बाबा के चबूतरे से भभूति खिलाते है जिससे पशु अच्छा हो जाता है एवं लोगों की मन्नतें भी पूरी होती हैं वही ग्राम के नागरिको ने बताया कि ग्रामीणों ने एक बार भगवान मेघनाथ बाबा का स्थानांतरण कर मंदिर निर्माण करेंने का निर्णय लिया था जिस पर नागरिकों ने मेघनाथ बाबा के चबूतरे को स्थानांतरण करने के लिए पूजा अर्चना कर खुदाई की लेकिन मेघनाथ बाबा की थाये नहीं ले पाए जिससे नागरिकों ने चबूतरे का जीर्णोद्धार नहीं कर पाए चबूतरा आज भी वहीं पर मौजूद है।वहीं पर विनय कुमार ,बहादुर सिंह ,विजय कुमार, हरि कृष्ण, रामबाबू ने बताया कि आज भी मेघनाथ बाबा के चबूतरे पर आकर जो भी मन्नत मांगते है वह पूर्ण होती है जिसके चलते नागरिकों अटूट विश्वास और आस्था का केंद्र बना है।
विदिशा जिला ब्यूरो मुकेश चतुर्वेदी