रिपोर्टर सीमा कैथवास
भोपाल/सिवनी मालवा। विधानसभा 136 के सभी दावेदार साहित कांग्रेस कार्यकर्ता द्वारा भोपाल में पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के बंगले पर कॉन्ग्रेस उम्मीदवार द्वारा वर्तमान प्रत्याशी जो नियुक्त हुआ है उसका विरोध किया गया। सिवनी मालवा से भारी संख्या में गाड़ियों से कार्यकर्ता एवं उम्मीदवार पहुंचे। कांग्रेस नेता सुधीर पटेल ने बताया की पूर्व सीएम एवं प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ द्वारा कहा गया है हम विचार करेगे । बही दूसरी और सुधीर पटेल का कहना है कि यदि प्रत्याशी नहीं बदला गया तो विधानसभा 136 सिवनी मालवा से कॉन्ग्रेश की भारी मतों से हार निश्चित है। जब से सिवनी मालवा विधानसभा क्रमांक 136 से प्रत्याशी अजय बलराम पटेल नियुक्त हुआ है तब से ही कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवारों में भारी आक्रोश देखने को मिला है । बही एक और चारों प्रत्याशी एकजुट होकर किसी एक प्रत्याशी को टिकट देने की मांग कर रहे हैं। प्रत्याशियों का कहना है कि अजय पटेल अभी बच्चा है
राधेश्याम पटेल का कहना है पार्टी के वरिष्ठ नेताओं द्वारा एवं कमलनाथ जी द्वारा हमें अवगत कराया गया था की टिकट वितरण सर्वे के आधार पर होगा जबकि सर्वे में अजय बलराम पटेल का नाम कहीं से कहीं तक नहीं था। हमारी पार्टी से आशा है कि उचित निर्णय लेकर सही प्रत्याशी को टिकट दी जावे। जितेंद्र सिंह सोलंकी का कहना है कि पार्टी के कार्यकर्ता अभी अजय बलराम पटेल को ठीक से जानते तक नहीं है बिना किसी सर्वे के आधार पर बिना किसी पैनल के आधार पर उन्हें टिकट वितरण की गई।
कमल रघुवंशी का कहना है की यदि पार्टी द्वारा पैनल में नाम वाले प्रत्याशी को यदि टिकट नहीं दी गई तो हमारे द्वारा एक उम्मीदवार का चयन कर उसे निर्दली हम चुनाव में उतरेंगे। अनुग्रह गौर पूर्व जिला पंचायत सदस्य का कहना है कि जिसके पास ना ही कार्यकर्ता है ,ना ही पोलिंग एजेंट है ऐसे प्रत्याशी को कांग्रेस ने किस आधार पर नियुक्त किया।