आदेश का उल्लंघन करने पर थाना कोतवाली पुलिस द्वारा जिला बदर के आरोपी को किया गया गिरफ्तार
कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी श्री उमाशंकर भार्गव द्वारा एक प्रकरण में जिला बदर के आदेश जारी किए गए थे। उक्त प्रकरण में जिला बदर के आरोपी को आदेश का उल्लंघन करने पर थाना कोतवाली पुलिस के द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया है।
पुलिस अधीक्षक श्री दीपक कुमार शुक्ला के मार्गदर्शन तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री समीर यादव एवं नगर पुलिस अधीक्षक श्री राजेश तिवारी के निर्देशन में थाना कोतवाली पुलिस विदिशा की टीम को जिला मजिस्ट्रेट विदिशा द्वारा विदिशा जिले एवं जिले की सीमाओं से लगे जिलों से जिला बदर करने उपरांत जिला बदर आदेश का उल्लंघन करने पर एक आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता मिली है।
मुखबिर द्वारा प्राप्त सूचना पर जिला बदर का आरोपी गोपू वाल्मिक जिसका जिला बदर प्रभावी है वह थाना कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत अपने घर कागदीपुरा के आसपास घूम रहा था जीसकी सूचना पर थाना कोतवाली पुलिस बल द्वारा कागदीपुरा पहुंचकर जिला बदर का आरोपी गोपू वाल्मिक जो कागदीपुरा अपने घर के बाहर घूम रहा था वह पुलिस को देखकर भागने का प्रयास करने लगि जिसे पुलिस टीम द्वारा घेराबंदी कर जिला दंडाधिकारी के जिला बदर आदेश का उल्लंघन करने पर आरोपी गोपू बाल्मिक को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया।
जिला बाजार के आरोपी को घर दब पहुंचने में थाना प्रभारी कोतवाली आशुतोष सिंह, प्रधान आरक्षक अमित सक्सेना, आरक्षक राजकुमार सिंह, आरक्षक गौरव का सराहनीय योगदान रहा।
वर्तमान में थाना कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत प्रभावशील जिला बदर की सूची अनुसार उक्त जिला बदर अनावेदक की जानकारी उक्त मो. 7049130760, 7587637622, 7587637534 पर दे सकते हैं।
सूची जिला बदर –
1. प्रिंस राजपूत पुत्र पूरन सिंह राजपूत उम्र 25 साल निवासी तलैया मोहल्ला
2. शाहरुख उर्फ डब्बू पुत्र शंभू उर्फ समीम उम्र 24 साल निवासी हम मालपुरा लोहा बाजार
3. जुबेर उर्फ शालू पठान पुत्र नेम पठान उम्र 28 साल निवासी गुहान मस्जिद के सामने वाटर वर्क्स रोड विदिशा
4. रवि अहिरवार उर्फ खत्तू पुत्र राजेंद्र अहिरवार उम्र 26 साल निवासी लोहंगी मोहल्ला
5. सोनू पाल पुत्र मोहर सिंह पाल उम्र 25 साल निवासी लोहंगी मोहल्ला
6. विक्की चिड़ार पुत्र खिलान चिड़ार निवासी लोहंगी मोहल्ला
7. सद्दाम मंसूरी पुत्र शकील मंसूरी निवासी छात्रावास के पास लोहंगी मोहल्ला
8. किशन उर्फ किशु पुत्र नोनित राम रैकवार निवासी साहू धर्मशाला के पास बरईपुरा
9. आकाश पंथी पुत्र कैलाश पंथी निवासी लोहंगी मोहल्ला
10. सुनील कुशवाहा पुत्र मेवालाल कुशवाह उर्फ गोपाल कुशवाहा निवासी तोपपुरा
11. विशाल साहू पुत्र मुकेश साहू निवासी राघव जी कॉलोनी
सर्व निवासीगण विदिशा।
Chief Electoral Officer Madhya Pradesh
Jansampark Madhya Pradesh
#MPAssemblyElection2023
#mpelection2023