कालापीपल(बबलू जायसवाल)शाजापुर जिले की कालापीपल विधानसभा सीट से भाजपा में घोषित प्रत्याशी को लेकर असंतोष देखने को मिल रहा है।आज सुबह भारतीय जनता पार्टी के पूर्व विधायकों के साथ ही अन्य दावेदारों ने कालापीपल विधानसभा से घोषित प्रत्याशी घनश्याम चंद्रवंशी का विरोध करते हुए कालापीपल बस स्टैंड पर नारेबाजी की और विरोध प्रदर्शन किया।भाजपा के 3 पूर्व विधायक व कांग्रेस से भाजपा में शामिल हुए शिव प्रताप मंडलोई ने सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ घनश्याम चंद्रवंशी के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है।पैराशूट नहीं चलेगा और बाहरी प्रत्याशी वापस जाओ के नारे लगाए गए।इस दौरान भाजपा से गुलाना पूर्व विधायक गिरीराज मंडलोई,कालापीपल पूर्व विधायक बाबूलाल वर्मा,शुजालपुर पूर्व विधायक फूल सिंह मेवाडा,भाजपा जिला उपाध्यक्ष सुनील देथल,राकेश वर्मा सहित अन्य दिग्गज नेता, कालापीपल विधानसभा से बड़ी संख्या में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता भोपाल पहुंचे।