रिपोर्टर दुर्ग सिंह यादव
विधान सभा निर्वाचन के मद्देनजर अवैध शराब के विनिर्माण, संग्रहण व विक्रय के विरुद्ध चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत् बीते 18 अक्टूबर को कलेक्टर के निर्देशन में अवैध शराब विक्रय, संग्रहण की मुखबिर द्वारा प्राप्त सूचना पर वृत-आंतरिक अंतर्गत ग्राम बेरखेरी थाना नरयावली स्थित राजू यादव के रिहायशी मकान पर आकस्मिक दबिश दी गई। मकान की विधिवत तलाशी आरोपी राजू यादव पिता मूलचंद यादव की उपस्थिति में लिए जाने पर 335 पाव जिप्सी व्हिस्की तथा 130 पाव देशी मदिरा मसाला बरामद कर आरोपी के विरुद्ध मध्यप्रदेश आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण पंजीबद्व किया गया। सम्पूर्ण कार्यवाही वृत-आंतरिक प्रभारी श्री रामाश्रय चतुर्वेदी द्वारा की गई। कार्यवाही में आरक्षक प्रमोद दुबे, राजवीर ठाकुर, शिवानी कटारिया उपस्थित रहे।
Chief Electoral Officer Madhya Pradesh
#मध्यप्रदेश_विधानसभा_निर्वाचन_2023