मऊरानीपुर (झांसी) मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा चलाए जा रहे अभियान एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक झांसी के दिशा निर्देश में मिशन शक्ति अभियान फेस 04 के तहत थाना अध्यक्ष कौशल किशोर मिश्रा, उ0 नि 0 गुलाम फरीद, उप निरीक्षक मुकेश कुमार गौतम,महिला कांस्टेबल 1991 पूनम सिंह व महिला कांस्टेबल 1795 शांति सिंह द्वारा श्री छक्की लाल गेंडा उच्च माध्यमिक विद्यालय टोड़ीफतेहपुर में जाकर बालक बालिकाओं में खेल प्रतियोगिता का आयोजन कराया गया। विजेता बालिकाओं को थाना अध्यक्ष द्वारा पुरस्कृत किया गया और बालिकाओं को जागरुक करने के लिए बताया गया। जिसमे नारी सुरक्षा ,नारी सम्मान ,नारी स्वावलंबन के तहत महिलाओं एवं बच्चियों को सरकारी योजनाओं जैसे प्रधानमंत्री उज्जवला योजना, पूर्व दर्शन छात्रवृत्ति योजना,मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना आदि के बारे में एवं विभिन्न आकस्मिक सेवा हेल्पलाइन नंबर 1090, 181, 102, 108, 112, 1076, 1098, आदि के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। साथ ही उनकी समस्याओं को सुना गया एवं उनकी सुविधा हेतु पिंक कार्ड भी वितरित किए गए | स्कूली बच्चों को कोमल व अम्मा जी कहती हैं लघु फिल्म दिखाकर गुड टच व बेड टच के बारे में बताया गया ।
मऊरानीपुर से मृतुन्जय सिंह की रिपोर्ट