विदिशा जिला ब्यूरो मुकेश चतुर्वेदी
विदिशा थाना कोतवाली विदिशा पुलिस को पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार शुक्ला के निर्देशन व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक समीर यादव एवं नगर पुलिस अधीक्षक राजेश तिवारी के कुशल मार्गदर्शन मे थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक आशुतोष सिंह राजपूत व उनकी टीम को विगत सप्ताह में चेन स्नेचिंग करने वाले गिरोह का पर्दाफाश करने एवं आरोपियो को गिरफ्तार कर लूट की गई चेन बरामद करने मे सफलता प्राप्त हुई है।
घटनाः-
थाना कोतवाली विदिशा अंतर्गत विगत हनुमान मंदिर के पास वाले रास्ते से आगे मुखर्जी नगर से एक मोटरसाईकिल पर सवार दो अज्ञात व्यक्तियों द्वारा फरियादिया के गले से सोने की चेन मय लोकेट छीनकर भाग गये व गौशाला के पास विट्ठल नगर से एक मोटरसायकिल पर सवार दो अज्ञात व्यक्तियों द्वारा फरियादिया के गले से सोने की चेन छीनकर भाग गये थे। रिपोर्ट पर थाना कोतवली मे अप. क्र. 596/23 धारा 392 भादवि व अप. क्र. 606/23 धारा 392 भादवि अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया था।
पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार शुक्ला द्वारा उपरोक्त घटना को गंभीरता से लेते हुए प्रकरण में फरार आरोपियों की शीघ्र धरपकड़ हेतु निर्देशित किया गया एवं आरोपी गणो की गिरफ्तारी हेतु नगद 20 हजार रूपये का ईनाम घोषित किया गया।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक समीर यादव एवं नगर पुलिस अधीक्षक राजेश तिवारी के मार्गदर्शन मे एक टीम गठित की गई। टीम द्वारा तकनीकी साक्ष्य एवं मुखबिर तंत्र के आधार पर प्रकरण के आरोपियों की तलाश की गई।
प्रकरण में 17 अक्टूबर को मुखबिर की सूचना पर संदेही गुलाम उस्मानी पिता शाहबुद्दीन उम्र 30 साल नि. डीगेट तेलीपाड़ा मथुरा उ.प्र. एवं आरोपी अर्जुन सौराष्ट्री पिता विक्रम उम्र 27 साल नि. लामाखेड़ा भोपाल को अभिरक्षा मे लेकर पूछताछ की। जिन्होंने विदिशा मे 02 लूट की घटना एवं भोपाल मे लूट की घटना करना स्वीकार करने पर आरोपीगणों से लूट का माल कुल 04 नग सोने की चेन व 01 सोने का पेंडिल बरामद कर आरोपियो से लूट मे प्रयुक्त एक बिना नम्बर की पल्सर मोटरसाईकिल, दो चाकू जप्त कर आरोपीगणो को गिरफ्तार किया गया एवं घटना स्थल की तस्दीक करायी गई, मामले की विवेचना जारी है ।
उक्त कार्यवाही मे आरोपियो को गिरफ्तार करने मे थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक आशुतोष सिंह राजपूत, उनि दीपक राठौर, उनि रणवीर सिंह, उनि ज्योति परिहार, उनि वीरेन्द्र पाल(सायबर सेल), प्र.आर. सुनील दुबे, प्र.आर. संजय दांगी, प्र.आर. अमित सक्सेना, प्र.आर. शमा परवीन, प्र.आर. धर्मेन्द्र शर्मा, प्र.आर. पवन जैन (सायबर सेल), प्र.आर. सचिन पवार(सायबर सेल), प्र.आर. रोहित रैकवार(सायबर सेल) प्र.आर. राजू सुरवड़े, प्र.आर. राकेश लोधी, प्र.आर. केशव शर्मा, आर. संदीप जाट, आर.अजय सिकरवार, आर. राघवेन्द्र सिकरवार, आर. सचिन सोनी, आर. गौरव तिवारी, आर. राजकुमार सिंह, आर. जितेन्द्र खटीक, आर. अरविंद पाठक, आर. रणवीर सिंह, आर. लक्की सिंह, आर. आनन्द गौतम(सीसीटीव्ही कंट्रोल), म.आर. भारती, सैनिक राजपाल का विशेष योगदान रहा है।