रिपोर्टर सीमा कैथवास
नर्मदापुरम। पुलिस अधीक्षक डॉ. गुरकरन सिंह के निर्देशन मार्गदर्शन में तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आशुतोष मिश्रा एवं अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) नर्मदापुरम पराग सैनी के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी देहात प्रवीण चौहान एवं उनकी पुलिस टीम द्वारा दिनांक 11-12/10/23 की दरम्यानी रात को हुये हत्या के प्रकरण का खुलासा करने में सफलता प्राप्त की है।
दिनांक 11-12/10/23 की दरम्यानी रात को फरियादी कैलाश वर्मा द्वारा थाना हाजिर आकर सूचना दी गई कि उसकी निर्माणाधीन साइड पर खाली प्लाट में बनी झोपड़ी में रहने वाली मजदूर ममता इरपाचे मृत अवस्था में झोपड़ी में पडी हुई है की सूचना पर थाना देहात नर्मदापुरम में अपराध कमांक 491 / 23 धारा 302 भादवि का कायम कर विवेचना में लिया गया था। घटना की जानकारी लगते ही घटना की सभी संभावित स्थिति को जानने के लिये विभिन्न टीमो को रवाना किया गया। इसी कम में घटना स्थल के तकनीकि साक्ष्यों एवं आसूचना संकलन के आधार पर एक संदेही कृष्णकुमार यादव पिता कृपाराम यादव निवासी कोटगाव थाना बाबई जिला नर्मदापुरम की जानकारी प्राप्त हुई, जिसे तकनीकी आधार पर थाना देहात पुलिस टीम द्वारा पकड़ने के उपरांत पूछताछ करने पर घटना कारित करना स्वीकार किया। प्रकरण की समस्त वैधानिक कार्यवाही पूर्ण कर आज दिनांक 17/10/23 को आरोपी कृष्णकुमार यादव पिता कृपाराम यादव निवासी कोटगाव थाना बाबई जिला नर्मदापुरम माननीय न्यायालय पेश किया गया है।
मुख्य भूमिका रही –
थाना प्रभारी देहात निरीक्षक प्रवीण चौहान, उनि धर्मेन्द्र वर्मा प्रआर 167 अमित शर्मा, प्र0आर0 307 नवीन दुबे, प्रआर 196 संजय यादव, प्रआर 954 मुकेश ठाकरे, 88 हर्षवर्धन सिंह, आर. 626 शुभम राय, आर 142 सेवक, आर 789 गणेश कुमरे, सराहनीय योगदान रहा।