पुलिस अधीक्षक जिला कटनी श्री अभिजीत कुमार रंजन के निर्देशन में एवं श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय श्री मनोज केडिया व नगर पुलिस अधीक्षक महोदय श्रीमति ख्याति मिश्रा के मार्गदर्शन में कुठला पुलिस द्वारा की जा रही है लगातार कार्यवाही
*संक्षिप्त विवरण-* कुठला पुलिस द्वारा चहूओर कार्यवाही की जा रही है दिनांक 15.10.23 को कुठला पुलिस एवं कोतवाली थाने की पुलिस द्वारा पन्ना तिराहा पर सघन वाहन चैकिंग लगाई गई थी। वाहन चैकिंग के दौरान वाहन क्रमांक MP-19-CA-3957 वैगनार कार को चैक किया गया जिसमें वाहन में बैठे सचिन चांदवानी पिता गुलाब राय चांदवानी निवासी सिंधी कैप सतना के बैग से तलाशी दौरान एक लाख पचास हजार रुपये पाये गये उक्त रुपयो के संबंध मे सचिन चांदवानी से दस्तावेज मांगे गये जो कोई दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किया । उक्त राशि को कुठला पुलिस द्वारा जप्त किया गया।
इस कार्रवाई में प्रधान आरक्षक सुनील पांडे की महत्वपूर्ण भूमिका रही