विधानसभा निर्वाचन 2023 के दृष्टिगत आज आबकारी विभाग के अन्तरज़िला बल द्वारा अवैध शराब के संग्रहण व निर्माण में नियंत्रण रखने के उद्देश्य से कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी छिंदवाड़ा श्री मनोज पुष्प और पांढुर्णा जिले के कलेक्टर श्री अजय देव शर्मा के निर्देशन में जिला आबकारी अधिकारी श्री अजीत एक्का के मार्गदर्शन में छिंदवाड़ा और पांढुर्णा जिले की शराब दुकानों का आकस्मिक निरीक्षण कर दुकान में संग्रहित मदिरा का मिलान व सत्यापन किया गया। साथ ही अवैध शराब निर्माण के संवेदनशील अड्डों पर भी छापामार कार्यवाही की गई। संपूर्ण कार्यवाही में मध्यप्रदेश आबकारी अधिनियम की धाराओं के तहत कुल 13 प्रकरण पंजीबध्द किये गये ।
जिला आबकारी अधिकारी श्री एक्का ने बताया कि छिंदवाड़ा जिले में अवैध शराब निर्माण के अड्डों से बड़ी मात्रा में हाथ भट्टी शराब और लाहन बरामद हुआ। आबकारी विभाग के संयुक्त बल द्वारा सौंसर क्षेत्र के ग्राम वाघोडा ढाणा के जंगलों में नाले के किनारे से प्लास्टिक की पन्नियों में बरामद महुआ लाहन खुर्द-बुर्द होने पर विधिवत नष्ट किया गया। साथ ही चालू मिली भट्टियों को तोड़ा गया। रबर के ट्यूबों में भरी हाथ भट्टी मदिरा बरामद कर कब्जे में ली गई। इसी प्रकार पांढुर्णा जिले के वड्डामाल में भी जंगलों में भारी मात्रा में नाले के किनारे महुआ लाहन नष्ट किया गया और हाथ भट्टी मदिरा कब्जे में ली गई। कार्यवाही के साथ ही कंपोजिट मदिरा दुकान बस स्टैंड छिंदवाड़ा और पांढुर्णा तथा कंपोजिट मदिरा दुकान पिपलानारायणवार का आबकारी टीम द्वारा औचक निरीक्षण भी किया गया और होटल/ढाबों की सघन तलाशी ली गई। कार्यवाही के दौरान कुल 14000 किलोग्राम महुआ लाहन, 350 लीटर हाथ भट्टी मदिरा के साथ ही 130 पाव देशी मदिरा मसाला और 120 पाव देशी मदिरा प्लेन बरामद की गई। कार्यवाही में जबलपुर आबकारी फ्लाइंग स्क्वॉड के साथ ही आबकारी विभाग की छिंदवाड़ा, बालाघाट, सिवनी और जबलपुर की टीमों के साथ ही स्थानीय पुलिस का भी सहयोग रहा।