रिपोर्टर मुकेश चतुर्वेदी
आदर्श आचरण संहिता के परिपालन में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री उमाशंकर भार्गव के मार्गदर्शन में जिले में वाहनों की जांच कार्यवाही जारी है इसी कड़ी में आज विधानसभा निर्वाचन 2023 हेतु जारी आदर्श आचरण संहिता के दौरान आज जिला परिवहन अधिकारी श्री गिरिजेश वर्मा द्वारा विदिशा विधानसभा क्षेत्र के सागर रोड स्थित अहमदपुर चौराहा पर वाहन चेकिंग की कार्यवाही की गई। इस चेकिंग के दौरान वाहनों के विरुद्ध मोटरयान अधिनियम एवं नियमों के तहत चालानी कार्रवाई की जाकर 33 चालान बनाए गए एवं उनके निराकरण में शमन शुल्क रुपए 53 हजार वसूल किया गया है।
जिला परिवहन अधिकारी श्री वर्मा ने बताया कि इस कार्रवाई के दौरान विशेष रूप से वाहन में नियम विरुद्ध हूटर लगाने तथा नंबर प्लेट पर नियम विरुद्ध पदनाम अथवा संस्था का नाम आदि लिखा होने पर कार्यवाही की गई। वाहनों की जांच कार्यवाही के दौरान कई वाहनों पर लगे प्रचार पोस्टरों को भी हटवाया गया एवं उनके विरुद्ध नियमानुसार चलानी कार्यवाही की गई।
Chief Electoral Officer Madhya Pradesh
Jansampark Madhya Pradesh
#MPElection2023
#MPAssemblyElection2023