विदिशा जिला ब्यूरो मुकेश चतुर्वेदी
विधानसभा क्षेत्र 145 गंज बासौदा अंतर्गत रजिस्ट्रीकरण अधिकारी एवं बासौदा एसडीएम श्री विजय राय द्वारा अज्ञात व्यक्ति के विरुद्ध आदर्श आचरण संहिता का उल्लंघन करने पर अपराध पंजीबद्ध किया गया है।
रजिस्ट्रीकरण अधिकारी श्री विजय राय ने बताया कि राजनीतिक दल भाजपा के जिला अध्यक्ष श्री राकेश सिंह जादौन द्वारा प्रेषित शिकायत जिसमें शनिवार 14 अक्टूबर को बासौदा में वितरित एक कथित फोल्डर जिसे विभिन्न समाचार-पत्रों में रखकर नगर में तमाम उपभोक्ताओं, मतदाताओं को भेजा गया। इस चार पृष्ठ के पम्पलेट/फोल्डर जिसमें भाजपा की सरकार पर अनर्गल बेबुनियाद भ्रष्टाचार के आरोप लगाकर आदर्श आचरण संहिता का उल्लंघन किए जाने संबंधी शिकायत की गई है तथा शिकायत की गई है कि कथित पम्पलेट में प्रकाशक मुद्रक का नाम, प्रकाशित पत्रों की संख्या, आदि की जानकारी का उल्लेख नहीं किया गया है जो कि आपत्तिजनक है।
प्राप्त शिकायत को विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र 145 के रजिस्ट्रीकरण अधिकारी एवं अनुविभागीय दंडाधिकारी गंज बासौदा को प्राप्त होने पर थाना गंज बासौदा शहर में अज्ञात आरोपी के विरुद्ध अप क्रं 580/23 धारा 127 ए लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम एवं 188 भादवि के तहत प्रकरण पंजीकृत कर विवेचना में लिया गया है। सभी तथ्यों का अनुसंधान कर कार्रवाई की जाएगी।