रिपोर्टर सीमा कैथवास
नर्मदापुरम । ग्लोवल हैण्ड वॉशिंग डे के अवसर पर 15 अक्टूबर को जिला अस्पताल में ग्लोवल हैण्ड वॉशिंग डे मनाया गया।सिविल सर्जन डॉ सुधीर विजयवर्गीय एवम डॉ राजेश माहेश्वरी निश्चेतना विषेशज्ञ द्वारा बताया बाया कि संक्रमण से बचाव के लिए हाल धोना बहुत जरूरी है, हाथ धुलाई से हम 70 प्रतिशत तक रोग को कम कर सकते है, चेहरे को छूने, खान पान की वस्तुओं को उपयोग करने से पहले हाथ धोना अवश्य चाहिए।इस मौके पर श्रीमती निधि रामकुचे एवम रोशनी प्रजापति द्वारा संक्रमण व रोगों से बचाव हेतु हाथ धोने के 6 चरण का डेमोन्सट्रेशन कर प्रशिक्षण दिया एवम हाथ धुलाई के 5 तरीके के बारे में बताया । इस मौके पर जिला चिकित्सालय के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।