VIDEO मध्यप्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव व नवरात्र पर्व धारा 144 के मद्देनजर बाकल थाना परिसर में बैठक का आयोजन हुआ, जिसमे बाकल उपतहसील व थाना के अंतर्गत आने वाले समस्त ग्रामो के जनप्रतिनिधियों के साथ गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति रही।बाकल उपतहसील के नायाब तहसीलदार आदित्य प्रकाश द्विवेदी व बाकल थाना प्रभारी किशोर कुमार द्विवेदी की अध्यक्षता में क्षेत्र के समस्त सरपंचों की उपस्थिति में तहसीलदार आदित्य प्रकाश द्विवेदी एवं थाना प्रभारी किशोर कुमार द्विवेदी ने समझाइस के साथ अपील की आगामी
विधानसभा चुनाव के कारण आदर्श आचार संहिता के कारण निर्वाचन आयोग के द्वारा समस्त प्रदेश में धारा 144 लागू हो चुकी है,अतः सर्वजन व समस्त दुर्गाउत्सव समितियों और समस्त नागरिकों से अपील है कि क्षेत्र में शांतिपूर्ण व्यवस्था बनाने के प्रशासन का सहयोग करे, किसी भी सार्वजनिक आयोजन में किसी भी राजनीतिक और राजनेताओं का प्रचार प्रसार बिना अनुमति के ना करे।
डीजे लाउडस्पीकर का प्रयोग बिना अनुमति ना करे, किसी भी भंडारे (प्रसाद वितरण) में किसी भी राजनीतिक पार्टी व प्रत्याशी का प्रचार ना हो, बैनर फ्लेक्स में किसी भी पार्टी के प्रत्याशी का फोटो और नाम न हो।
बैनर फ्लेक्स में सिर्फ समिति औऱ समिति के सदस्यों का ही नाम हो।
धारा 144 को ध्यान में रखते हहुये किसी भी बड़े स्तर के आयोजन जैसे भंडारे जुलूस के लिए प्रशासन की अनुमति लेना अनिवार्य है, शासन की निर्धारित शर्तो का उल्लंघन ना करे, किसी भी जुलूस में अस्त्र शस्त्र जैसे फरसा बल्लम तलवार आदि घातक शस्त्रों का प्रयोग व प्रदर्शन पूर्णतः वर्जित है, ध्वनि विस्तारक यंत्रो का प्रयोग पूर्णतः वर्जित है। शांति समिति की बैठक में अमान सिंह लोधी (सरपंच खम्हरिया) नारायण लोधी (नंन्ना सरपंच पटीराजा) मनोज पटेल(सरपंच बाकल)डॉक्टर किशन लोधी(सरपंच खमतरा) अनिल दुबे, शशांक राजपूत विजय शंकर शुक्ला, निरीक्षक बीएल ठाकुर, सउनि भगवत प्रजापति प्रा,आर शिव सिंह ठाकुर, प्रा आर विजय सिंह म. आर प्रियंका तिवारी, आर. बुद्ध कुमार की उपस्तिथि रही।