कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अवि प्रसाद के निर्देशों के परिपालन
कटनी – विधानसभा निर्वाचन 2023 हेतु आदर्श आचार संहिता के दौरान शुक्रवार को कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अवि प्रसाद के निर्देशों के परिपालन एवं अतिरिक्त क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी के निर्देशन में रीठी रोड पर वाहन चेकिंग की कार्यवाही की गई। उपरोक्त वाहनो की जांच पड़ताल के दौरान 8 वाहनों के विरुद्ध मोटरयान अधिनियम 1988 की विभिन्न धाराओं के तहत चालानी कार्रवाई की जाकर उनसे शमन शुल्क 11 हजार रुपये वसूल किया गया है।
अतिरिक्त परिवहन अधिकारी बिमलेश गुप्ता ने बताया कि इस कार्रवाई के दौरान विशेष रूप से वाहन में नियम विरुद्ध हूटर लगाने तथा नंबर प्लेट फिटनेस, परमिट, लायसेंस आदि की जांच की गई इस दौरान नियम विरुद्ध पदनाम अथवा संस्था का नाम आदि लिखा होने पर कार्यवाही की गई है। कार्यवाही के दौरान अतिरिक्त क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी विमलेश गुप्ता सहित कार्यालय स्टाफ की मौजूदगी रही। विधानसभा निर्वाचन को दृष्टिगत रखते हुए उपरोक्त कार्यवाही निरंतर जारी रहेगी।
Jansampark Madhya Pradesh