MPNEWSCAST. COM
कटनी – कलेक्टर अवि प्रसाद के निर्देश के बाद बहोरीबंद क्षेत्र की शासकीय उचित मूल्य की दुकान सिंहुड़ी बाकल के विक्रेता रामनाथ पटेल एवं ग्राम दिहुटी के विक्रेता द्वारा खाद्यान सामग्री का वितरण हितग्राहियों को नहीं कर खुर्द-बुर्द किये जाने की गंभीर अनियमितता बरतने और अपयोजन करने पर धारा 154 दण्ड प्रक्रिया संहिता के तहत थाना बाकल में एफ. प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज कराई जाकर अपयोजित राशि जमा करानें के निर्देश दिए गए थे।
कलेक्टर श्री अवि प्रसाद के निर्देशों के परिपालन में अनुविभागीय अधिकारी बहोरीबंद द्वारा शुक्रवार को ग्राम सिंहुडी बाकल के विक्रेता रामनाथ पटेल से एक लाख रूपये एवं ग्राम डिहुटी के विक्रेता राम जी पटेल से एक लाख 63 हजार की वसूली की जाकर राशि शासकीय कोष में जमा कराई गई है।
Jansampark Madhya Pradesh