जिला पंचायत सीईओ ने विभाग प्रमुखों को लिखा पत्र
*नगरीय और ग्रामीण क्षेत्रों में आयोजित मेलों, सार्वजनिक समारोहों और नवरात्रि के आयोजनों में भी होंगी स्वीप की गतिविधियां*
कटनी (12 अक्टूबर)- विधानसभा निर्वाचन 2023 में मतदान दिनांक एवं मताधिकार का व्यापक प्रचार प्रचार करने के उद्देश्य से निरंतर विविध प्रकार के सार्थक प्रयास किए जा रहे हैं। इसी अनुक्रम में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अविप्रसाद के निर्देश पर जिला पंचायत के सीईओ एवम स्वीप के नोडल अधिकारी शिशिर गेमावत ने समस्त विभाग प्रमुखों को पत्र लिखकर कार्यालयों से होने वाले समस्त पत्राचारों में मतदान स्लोगन एवं मतदान दिनांक अनिवार्य रूप से प्रयोग किए जाने के निर्देश दिए हैं। सीईओ श्री गेमावत द्वारा उदाहरण स्वरूप कुछ मतदान स्लोगन जैसे “हम हैं कटनी की शान, करेंगे शत प्रतिशत मतदान”।। “कटनी बनेगा नंबर वन, वोट करेगा जन जन जन”।। “हम कटनी है, वोट करेंगे,लोकतंत्र को मजबूत करेंगे”।। आदि स्लोगनों का प्रयोग करने के अतिरिक्त स्वयं अपने स्लोगन का भी प्रयोग किए जाने के निर्देश दिए हैं। इसी के साथ सीईओ श्री गेमावत ने पत्राचार में “17 नवंबर 2023 को मतदान अवश्य करें” इस पंक्ति का प्रयोग किए जाने का भी उल्लेख किया है। ऐसा किए जाने से लोकतंत्र को मजबूत किए जाने की दिशा में सार्थक प्रयास होंगे और मताधिकार के आंकड़ों में वृद्धि होगी।
नगरीय और ग्रामीण क्षेत्रों में आयोजित मेलों, सार्वजनिक समारोहों और नवरात्रि के आयोजनों में भी होंगी स्वीप की गतिविधियां*
जिला पंचायत के सीईओ एवं स्वीप के नोडल अधिकारी श्री गेमावत ने बताया कि आगामी विधानसभा निर्वाचन में नगरीय और ग्रामीण क्षेत्रों में मतदान हेतु जन जागरूकता की दृष्टि से एवं नागरिकों को लोकतंत्र में सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित कराने हेतु मेलों, सार्वजनिक समारोहों और नवरात्रि के दौरान आयोजित कार्यक्रमों में स्वीप की गतिविधियों का आयोजन कर मतदान हेतु प्रेरित करने व्यापक स्तर पर प्रचार प्रसार किया जाएगा।