रिपोर्टर भुवनेश्वर केवट
विधानसभा निर्वाचन 2023 के तहत सेक्टर अधिकारियों का प्रशिक्षण रानी दुर्गावती शासकीय स्नातकोत्तर मण्डला में आयोजित किया गया। इस अवसर पर कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. सलोनी सिडाना ने कहा कि निर्वाचन कार्य को सुचारू रूप से सम्पन्न कराने में सेक्टर अधिकारियों की महत्वपूर्ण भूमिका होती है। उन्हें मतदान की सम्पूर्ण प्रक्रिया की बेहतर जानकारी होना आवश्यक है। कलेक्टर ने कहा कि नियुक्त किये गये सभी सेक्टर अधिकारी प्रशिक्षण में अपनी सक्रिय सहभागिता सुनिश्चित करें। अपनी शंकाओं का समाधान प्राप्त करें। प्रशिक्षण में मास्टर ट्रेनर्स डॉ. टीपी मिश्रा, डॉ. श्रीकांत श्रीवास्तव, डॉ. डीके रोहितास द्वारा मॉकपोल, मतदान प्रक्रिया, टेंडर वोट, चैलेंज वोट, टेस्ट वोट, टेगिंग, इव्हीएम का संचालन, रिपोर्टिंग आदि के संबंध में विस्तार से जानकारी दी गई। इस अवसर पर सहायक कलेक्टर रवि कुमार सिहाग सहित संबंधित उपस्थित रहे।
Jansampark Madhya Pradesh
Chief Electoral Officer Madhya Pradesh
Election Commission of India