कटनी – भारत निर्वाचन आयोग द्वारा विधान सभा निर्वाचन की तिथियों की घोषणा के उपरांत प्रभावशील आदर्श आचरण संहिता को दृष्टिगत रखते हुए कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अवि प्रसाद के निर्देश पर जिला स्तर पर चौक चौराहा व सार्वजनिक स्थानों पर लगे बैनर पोस्टरों को सख्ती के साथ हटाए जानें की कार्यवाही की जा रही है। इस दौरान बिजली के खंबों पर लगे बड़े-बड़े होर्डिंग को भी हटाया गया। अनुविभागीय अधिकारी राजस्व के निर्देशन में तहसीलदार व थाना प्रभारियों एवं निकाय के अमले की मौजूदगी में अधिकारियों के साथ मिलकर प्रशासनिक अमले ने होडिंग, बैनर पोस्टर को हटाया गया।
*जिले की सीमाओं पर की जा रही वाहनों की जांच*
निर्वाचन आयोग द्वारा लागू आचार संहिता के बाद चौतरफा जांच और निगरानी की कार्रवाई जारी है। जिले और राज्य की सीमाओं पर एस.एस.टी दलों के अलावा अलावा पुलिस दल द्वारा भी सक्रिय होकर कार्यवाही प्रारंभ कर दी गई है। पुलिस अधीक्षक प्राप्त जानकारी अनुसार थाना क्षेत्रों मे वाहन चौकिंग के दौरान अवैध हूटर, ब्लैक फिल्म, चिन्ह एवं नाम पट्टिका हटवाये जाने के साथ ही चलानी कार्रवाई भी जारी है। पुलिस द्वारा संदिग्ध वाहनों अवैध शराब व मादक पदार्थाे की जांच गंभीरता से प्रारंभ की गई है। वही विभिन्न थाना क्षेत्रों में शासकीय एवं निजी कार्यालय से संपत्तियों के विरूपण हटाने की कार्रवाई की गई।
Jansampark Madhya Pradesh