रिपोर्ट चंद्रिका यादव चंदौली
चंदौली ।जिला स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता में हिस्सा लेते हुए कंपोजिट विद्यालय बराव की प्राथमिक बालक वर्ग में कबड्डी टीम ने फाइनल मैच में नौगढ़ की टीम को 20 – 14 के अंतर से हराकर मंडल स्तरीय प्रतियोगिता हेतु अपना स्थान सुरक्षित कर लिया । अगले माह जनपद चंदौली में ही मंडल स्तरीय क्रीड़ा प्रतियोगिता में अपनी सफलता का परचम लहराने के लिए सभी बच्चे और शिक्षक उत्साहित हैं ।
बताते चलें कि कंपोजिट विद्यालय बराव के सहायक अध्यापक कन्हैया लाल गुप्ता ने अपनी जीवटता के दम पर अपने विद्यालय के बच्चों को योग आसन , खोखो , कबड्डी में ब्लॉक स्तरीय प्रतियोगिता में विगत दो वर्षों से विजई बना रहे हैं । विगत वर्ष भी एक बालिका ने जुनियर बालिका वर्ग में कुस्ती प्रतियोगिता में जिला चैंपियन होकर मंडल स्तरीय प्रतियोगिता का टिकट कटाया था । शिक्षक किसी से आर्थिक सहयोग लिए बिना अपने खर्च से बच्चों को आगे बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध है । शिक्षक योगेंद्र सिंह, सहायक अध्यापक रजनीश प्रसाद जी , ब्लॉक व्यायाम शिक्षक रंजीत कुमार, चंदन गुप्ता, कल्लू प्रसाद , उमेश यादव, सहित ब्लॉक शहाबगंज के अनेक शिक्षक उपस्थित थे ।