रिपोर्टर सीमा कैथवास
*बिग ब्रेकिंग। जिले में सोमवार दोपहर से आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है जिसके बाद से अब प्रशासन अवैध गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए सक्रिय हो गया है। इसी तारतम में बताया जाता है की रेत के अवैध उत्खनन परिवहन को लेकर बदनाम हो चुके घानाबड,बांद्राबांध क्षेत्र में राजस्व विभाग की टीम ने किसी रसूखदार अधिकारी से जुड़े हुए व्यक्ति के ट्रैक्टर ट्राली पकड़ी है। सूत्र तो यह भी बताते हैं उक्त ट्रैक्टर ट्राली से अब्दुल्लागंज तक रेत की सप्लाई होती है। फिलहाल किसी भी अधिकारी द्वारा फोन नहीं उठाए जाने से वास्तविक स्थिति सामने नहीं आ सकी है परंतु मीडिया तक वीडियो पहुंच गया है जिसके बाद से रेत माफियाओं में हड़कंप मचा है। अवगत हो कि कुछ महीने पूर्व भी यहां पर रेत का अवैध उत्खनन करते हुए राजस्व विभाग द्वारा ट्रैक्टर ट्राली पकड़े जाने के बाद दबाव बनाने के लिए एक ट्रैक्टर चालक द्वारा जहर खा लिया गया था उसके बाद से प्रशासनिक अधिकारी उस दिशा में कार्यवाही नहीं कर रहे थे
।लेकिन अब यहां पर निरंतर अवैध उत्खनन शुरू हो चुका है। यदि हम मगरिया पुल के बाजू से जाकर निरीक्षण करें तो बड़ी मात्रा में रेत का अवैध उत्खनन अब तक हो चुका है पाया जा सकता है। जबकि पिछले दिनों ही तवा एवं नर्मदा नदी से बाढ़ का पानी नीचे उतरा है । फिलहाल अधिकारियों द्वारा रेत से भरी ट्रैक्टर ट्राली पकड़े जाने के बाद से हड़कमप मचा हुआ है और मामले को दबाने का पूरा प्रयास किया जा रहा है। खबर सूत्रों के हवाले से आ रही है…..। नर्मदापुरम से कारवाई का लाइव वीडियो। वही राजस्व के अधिकारी द्वारा फोन नहीं उठाया जा रहा है?*