रिपोर्टर आरती चौबे
चलित न्यायालय लगाकर 85 अनावेदको के विरुद्ध प्रतिबंधात्मक कार्यवाही की गई
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी मयंक अग्रवाल एवं पुलिस अधीक्षक सुनील तिवारी के निर्देशन में विधानसभा चुनाव 2023 को देखते हुए थाना कोतवाली में तहसीलदार मोहित जैन द्वारा चलित न्यायालय लगाकर के 107_ 116, 110 एवं 151 के मुजरिमों के विरुद्ध प्रतिबंधात्मक कार्यवाही करते हुए परिशांति कायम रखने के लिए मुचलका भरवाये गए। इस अवसर पर 85 अनावेदको के विरुद्ध प्रतिबंधात्मक कार्यवाही की गई।
ज्ञात हो की आगामी विधानसभा चुनाव की आचार संहिता कुछ समय पश्चात लगने वाली है। विधानसभा चुनाव में परी शांति कायम रखने के लिए एवं सदाचार बनाए रखने के लिए सभी लोगों से शांति कायम रखे जाने की पहल के अंतर्गत शहर में किसी भी प्रकार की कोई घटना घटित ना हो सके।
कलेक्टर एवं एसपी द्वारा राजस्व एवं पुलिस अधिकारियों की बैठक में चलित न्यायालय लगाकर अधिक से अधिक बाउंड ओवर कार्रवाई किए जाने के निर्देश दिए गए थे। इसी के तहत आज थाना कोतवाली में विशेष कैंप लगाया गया।