रिपोर्ट चंद्रिका यादव
बबुरी। स्थानीय क्षेत्र आईसीसी के ग्राम सभा बुधवार, पांडेयपुर में जय बजरंग युवा समिति द्वारा विराट कुश्ती दंगल का आयोजन किया गया। जिसमें दूर दराज से पहलवान आ करके अपने-अपने दांव पेच अजमाएं। वही दंगल का शुभारंभ मझवा विधानसभा के विधायक डॉ विनोद बिन्द ने फीता काटकर पूजन- अर्चन के साथ पहलवानों का हाथ मिलवाकर किया। इस दौरान सभा को संबोधित करते हुए डॉ विनोद बिन्द ने कहा कि दंगल कुश्ती हमारी प्राचीन सभ्यता व संस्कृति की प्रतीक है। उन्होंने कहा कि कुछ वर्ष पहले तक ग्रामीण क्षेत्रों में दंगल अपनी अलग पहचान रखते थे। इसलिए पुरानी परंपरा को कायम रखने के लिए ऐसे आयोजनों को बढ़ावा देना चाहिए। वही कार्यक्रम में उपस्थित बियार महासभा के प्रदेश अध्यक्ष लालता बियार ने कहां कि ग्रामीण स्तर पर ऐसे आयोजनों से जहां लोगों में आपसी भाई-चारा पनपता है, वहीं प्राचीन संस्कृति को जीवित रखने की प्रेरणा भी मिलती है। उन्होंने युवाओं से अपील करते हुए कहा कि आज के आधुनिक युग में नशें जैसी बुराईयां त्यागकर युवा वर्ग अपने प्राचीन खेलों के प्रति अपनी रूचि दिखाएं ताकि यह खेल प्रतिभाएं लुप्त न हो जाए। वही आए हुए अतिथियों का सम्मान ग्राम प्रधान रामभरोष बिन्द द्वारा अंग वस्त्रम् व स्मृति चिन्ह देकर किया गया। वहीं जहां बड़े-बड़े पहलवानों ने अपना दम खम दिखाया तो वहीं छोटे पहलवानो ने भी उपस्थित दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया और अपने कला बाजी से लोगों का मन मोह लिया। वही इस दंगल में बिहार के पहलवान का दबदबा रहा। इस दौरान पीडीयू नगर विधायक रमेश जायसवाल, ब्लॉक प्रमुख बाबूलाल यादव, चंदौली सदर जिला पंचायत सदस्य लव बियार, उदय प्रताप, मंगल सिंह, ग्रामप्रधान रामभरोष बिंद,ग्राम प्रधान महेंद्रलाल श्रीवास्तव, ज्ञानधर बिंद, राजेश सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। वही कार्यक्रम का संचालन डॉ दिलीप बियार ने किया।