सिलौंडी : ग्राम घाना ,संगमा लालपुर एवं हरदुआ ग्राम जल जीवन मिशन के अंतगर्त नल जल योजना टंकी निर्माण का भूमिपूजन जिला पंचायत सदस्य कविता पंकज राय , सरपंच मीना मोहन बागरी ने किया । जिला पंचायत सदस्य कविता पंकज राय ने ग्राम पंचायत की कुल 200.23 लाख की जल जीवन मिशन की योजनाओं का भूमिपूजन किया है । ग्रामीणों की बिजली व्यवस्थ हेतु शपथ के तुंरत बाद से कलेक्टर महोदय जी चर्चा कर एक वर्ष में ही लगभग 258 टांसफर को लगवाया है । जिला पंचायत सदस्य क्षेत्र की जनता की हर छोटी बड़ी समस्या के समाधान कराने का प्रयास करती है । कार्यक्रम में मोहन बागरी ,राम प्रसाद शुक्ला ,गणेश दत्त गौतम आदि रहे ।