लायंस क्लब इटारसी कपल एवं वात्सल्य हॉस्पिटल के संयुक्त तत्वाधान में 50 मरीजों की डायलिसिस पूर्ण रूप से निशुल्क की गई
रिपोर्टर सीमा कैथवास
इटारसी। लायंस क्लब इटारसी कपल एवं वात्सल्य हॉस्पिटल के संयुक्त तत्वाधान में आज अस्पताल परिसर के अंदर डायलिसिस प्रारंभ किया गया. जिसके अंतर्गत लायंस क्लब इटारसी कपल के द्वारा 50 मरीजों की डायलिसिस पूर्ण रूप से निशुल्क की जा रही है. भविष्य में भी लायंस क्लब कपल द्वारा इसकी संख्या बढ़ाई जा सकती है. कार्यक्रम के अंतर्गत लायंस क्लब इटारसी के चार्टर अध्यक्ष प्रीति दुबे, अभय दुबे ,डॉ रविंद्र गुप्ता अध्यक्ष, डॉ राकेश बत्रा सचिव, डॉक्टर विजयंत बड़कुल कोषाध्यक्ष, डॉ संजय गुप्ता , संजय अग्रवाल ,डॉ पूजा गुप्ता उपस्थित रहे. साथी क्लब के सभी सदस्यों ने नेत्रदान करने का संकल्प भी लिया. जिससे कि जीवन उपरांत किसी अन्य व्यक्ति को हम रोशनी दे सके एवं सभी से नेत्रदान महादान करने का निवेदन किया।