रिपोर्ट- महेन्द्र शर्मा बन्टी
डोगरगढ़ विधानसभा क्षेत्र के ब्लाक के अंतर्गत आने वाले ग्राम देवकट्टा की वर्षों पुरानी किसानों की मांग जैसे ही डोंगरगढ़ विधायक एवम अनुसूचित जाति विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष भुनेश्वर बघेल के पास आई उन्होंने तत्परता से छत्तीसगढ़ के किसान हितैषी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, खाद्य मंत्री अमरजीत भगत के समक्ष बात रखी और उन्होंने तत्परता से कार्य की स्वीकृति प्रदान की नवीन धान खरीदी खुलने से देवकट्टा, कन्हरगांव जैसे बड़े-बड़े गांव एवं आसपास के किसानों को सुविधा एवं लाभ मिलेगा इस सोसायटी की मांग प्रमुखता से कांग्रेस नेता कीर्तन कंवर ,फिरंगी पटेल, हरक पटेल के द्वारा की गई थी स्वीकृति मिलने पर जिन्होंने धन्यवाद एवं आभार व्यक्त किया है । जिला सहकारी केंद्रीय बैंक के अध्यक्ष नवाज खान, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष सुरेश सिन्हा, जिला पंचायत सदस्य पुष्पा वर्मा ,महिला ब्लॉक अध्यक्ष लता साहू ,जनपद सदस्य पीतांबर कंवर, युवा कांग्रेस अध्यक्ष सोहेल खान ,सुख दास घोगरे, किशोर बैस, सामसाय टांडेकर, पंचराम चंदेल, राजू राजपूत, धनु पटेल ,कीर्तन कंवर, हरक पटेल, सतानंद कंवर, त्रिवेणी वर्मा, आरती वर्मा,ज्योति मेश्राम पन्नालाल धुर्वे, राजेश मंडावी ने खुशी जाहिर करते हुए आभार प्रकट कर धन्यवाद ज्ञापित किया है।