सागर रिपोर्टर टीकाराम साहू
गढ़ाकोटा के ग्रामीण क्षेत्र में पं. अभिषेक भार्गव के प्रयासों से ग्रामीण क्षेत्र के लिए सड़के एवं पुल पुलियों के निर्माण कार्य की पहल की गई हैं। जिससे बरसात एवं आवागमन के समय में निकलने के लिए समस्या न हो। इस कारण से करोड़ों रुपए की राशि से निर्माण कार्य किया जा रहे हैं। केंद्रीय सड़क एवं अधोसंरचना निधि लंबाई 14.50 किलोमीटर प्रशासकीय स्वीकृति राशि 3725.64 लाख बिछिया पुल से कछार मार्ग लंबाई 1.30 किलोमीटर किया स्वीकृत राशि 116.34 लाख गुंजोरा से पिपरिया कुमरन लंबाई 1.30 मीटर प्रशासकीय स्वीकृति राशि 97.77 लाख के निर्माण कार्य का शिलान्यास एवं भूमि पूजन मुख्य अतिथि पंडित अभिषेक भार्गव के द्वारा किया गया।
कार्यक्रम में सम्मिलित हजारों की तादाद में लोग कार्यक्रम में सम्मिलित हुए। कार्यक्रम में जनपद अध्यक्ष प्रतिनिधि सुरेश कपस्या, रानी कुशवाहा , संतोष पटेल ,नीलेश दुबे पार्षद प्रतिनिधि, लोक निर्माण अधिकारी एसडीओ साहित्य तिवारी, हरिशंकर जायसवाल इंजीनियर दिनेश रावत, पिक्की पांडे, भरत चौरसिया, जिसमें कार्य पालन यंत्री लोक निर्माण विभाग संभाग क्रमांक 1 से स्वीकृत किया गया।