कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री मनोज पुष्प के दिशा निर्देशन में जिले में विधानसभा निर्वाचन 2023 के दृष्टिगत जिले की टीमें अभी से सक्रिय हो गई हैं और संदिग्ध गतिविधियों पर पूरी नजर रखी जा रही है। कलेक्टर श्री पुष्प के दिशा निर्देशों के अनुसार पुलिस अधीक्षक श्री विनायक वर्मा के मार्गदर्शन में निर्वाचन की आदर्श आचरण संहिता लागू होने के पूर्व ही जिले के सभी अंतरराज्यीय और अंतरजिला सीमा में जांच के लिए नाके स्थापित कर सक्रिय कर दिये गये हैं। इन सभी नाकों पर बैरियर लगाने के निर्देश दिये गये हैं । ये सभी नाके स्थैतिक निगरानी दल (एसएसटी) और पुलिस बल के साथ सक्रिय हो गए हैं। एसएसटी टीम द्वारा अभी से इन नाकों से गुजरने वाले वाहनों की चेकिंग की जा रही है और किसी भी प्रकार की संदिग्ध गतिविधियों पर पूरी निगरानी रखी जा रही है।