गणेश प्रतिमा विसर्जन के दौरान हुए विवाद में गाडरीढाना देहात थाना अंतर्गत दीपक नागवंशी एवं रिंकू पाल द्वारा भूपेंद्र वर्मा पर किया गया चाकू से हमला, हमले में युवक की मौत..वहीं शुभम धुर्वे और सूरज धुर्वे इस हमले में घायल बताए जा रहे हैं। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस द्वारा आरोपी को पकड़ा मर्ग कायम कर जांच कि जा रही हैं। पुलिस द्वारा आरोपी को भागने का प्रयास करने देने में चार पहिया वाहन चालक पर भी केस दर्ज किया गया है।
*संवाददाता शुभम सहारे छिन्दवाड़ा*