रिपोर्टर शैलेश पाठक
कटनी स्वीप गतिविधियों के तहत आज अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस अवसर पर नगरपालिक निगम कटनी द्वारा शहर के बडे बqजुर्ग/ वृद्धजनों का तिलक लगाकर पुष्पहार पहनाकर श्रीफल भेंटकर करते हुये नगर निगम परिसर में सम्मान समारोह आयोजित किया गया ।
आज नगर निगम में मतदाता जागरूकता अभियान के अंतर्गत नगर के 15 वृद्ध मतदाताओं का पुष्पहार श्रीफल भेंटकर सम्मान नगर निगम उपायुक्त पी के अहिरवार निर्वाचन प्रभारी एवं राजस्व अधिकारी जागेश्वर पाठक द्वारा किया गयाA इस मौके पर श्री लक्ष्मण प्रसाद उर्फ भुक्कू साहू 88 वर्ष श्री गुलाब चंद जी राय 87 वर्ष श्रीमति शकुन्तला राय 89 लक्ष्मी नारायण दीक्षित 88 श्री कृष्ण कांत तिवारी 99 वर्ष सुकृत लाल सेन 93 वर्ष चम्पा बाई 86 वर्ष जानकी ताम्रकार 89 वर्ष कमला रानी जैन 85 वर्ष कुसुम रानी जैन 86 वर्ष मुन्नी बाई 90 वर्ष कंधी लाल चैधरी 85 वर्ष गुलाब बाई विश्वकर्मा 87 वर्ष दुलारी बाई 86 वर्ष विश्वनाथ गुप्ता 85 वर्ष रामबाई कोल 88 वर्ष देवी बाई आसरानी 88 वर्ष मोहनी बाई 85 वर्ष कस्तुरिया बाई 83 वर्ष पन्ना लाल चैधरी 88 वर्ष का सम्मान हुआ एवं सभी से मतदान दिवस पर अपने निकटवर्ती मतदान केन्द्र जाकर मतदान करने व आस पडोस के लोगों को भी मतदान करने के लिए प्रेरित करने को कहा गया। उपस्थित वृद्ध मतदाताओं ने स्वयं बोट डालने तथा अन्यों को भी मतदान करने के लिए जागरूक करने पर सहमति जताई गई । उक्त कार्यक्रम में आदेश जैन गणेश बिचपुरिया उपेन्द्र तिवारी सुनील जार एवं अन्य कर्मचारियों की उपस्थिति रहीं।