MPNEWSCAST
विधानसभा निर्वाचन- 2023 मतदाता जागरूकता अभियान के अंतर्गत मतदान के प्रति लोगों को जागरूक करने एवं नरसिंहपुर को मतदान में अव्वल बनाने के लिए वीडियो प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। सोशल मीडिया में प्रतिभागियों द्वारा निर्मित की गई शार्ट वीडियो, फिल्म, रील, क्लिपिंग्स आदि प्रतियोगिता आयोजित की गई थी।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सुश्री ऋजु बाफना की अध्यक्षता और सीईओ जिला पंचायत व जिला नोडल अधिकारी स्वीप श्री दलीप कुमार की मौजूदगी में प्रतिभागियों को विधानसभा निर्वाचन- 2023 मतदाता जागरूकता अभियान में सोशल मीडिया के माध्यम से शार्ट वीडियो क्लीपिंग प्रतियोगिता में सहभागिता के लिए प्रशस्ति पत्र प्रदान किये। प्रतियोगिता में प्रथम मुकुंद तिवारी, निशी धामेचा द्वितीय एवं रामगोपाल दीक्षित ने तृतीय स्थान प्राप्त किया, जिन्हें प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।
प्रतियोगिता में सहभागिता करने वाले शिवम मिश्रा, मुकेश बसेड़िया, वेदांत दुबे, निखिल धामेचा, अनुज उपाध्याय, सौरभ पटैल, प्रदीप पटैल, गोपाल पटैल, रामस्वरूप दीक्षित, उदित नामदेव, रौनक आनंद, पियूष नेमा, सौरभ साहू, वैभव दुबे, सचिन पाठक, देवांश पचौरी, नीरज शर्मा, प्रशांत मिश्रा, रवि चौधरी, अक्षत साहू को सात्वना पुरस्कार प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।
कलेक्टर सुश्री बाफना ने कहा कि मतदाता जागरूकता अभियान के तहत स्थानीय बोली में बुजुर्ग मतदाताओं के शार्ट वीडियो बनाकर उनके अनुभव साझा किये जायें, जिससे अन्य मतदाता मतदान के लिए प्रेरित हो सकें। जिले में मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरूक करने के लिए स्वीप गतिविधियों का आयोजन किये जायें। कम मतदान वाले मतदान केन्द्रों पर मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जाये। संगीत शिक्षक एवं बीएलओ के माध्यम से मतदाता जागरूकता के गीत के शार्ट वीडियो या रील बनाकर सोशल मीडिया में शेयर करने पर उन्हें सम्मानित भी किया जायेगा।
कलेक्टर ने कहा कि युवाओं को मतदान करने के लिए प्रेरित करें, इसके लिए सोशल मीडिया प्लेटफार्म का उपयोग करें। सोशल मीडिया में सकारात्मक व रचनात्मक, तथ्यात्मक कंटेट बनायें और आउट डोर स्वीप गतिविधियों का आयोजन करें।
सीईओ जिला पंचायत श्री दलीप कुमार ने कहा कि मतदाता जागरूकता अभियान के तहत साप्ताहिक स्वीप प्लान तैयार करें और अलग- अलग गतिविधियां आयोजित की जायें। पहले सप्ताह में महिला मतदाताओं को जागरूक करने के लिए प्रेरक जिंगल तैयार किया जाये। दूसरे सप्ताह में 80 प्लस बुजुर्ग मतदाताओं के स्थानीय बोली में वीडियो बनाकर सोशल मीडिया में अनुभव साझा करें। तीसरे सप्ताह में युवा मतदाताओं को मतदान के लिए प्रेरित करें।
Jansampark Madhya Pradesh Chief Electoral Officer Madhya Pradesh Election Commission of India