रिपोर्ट -महेन्द्र शर्मा बंटी
डोगरगढ़- पुलिस को को सूचना मिली की बधियाटोला निवासी रवि शेण्डे नामक व्यक्ति के द्वारा अवैध रूप से शराब विक्रय हेतु अपने घर में छिपाकर रखा है। जिसकी सूचना पर के बताये स्थान पर पुलिस टीम रवाना किया गया। कार्यवाही में आरोपी रवि शेण्डे के कब्जे से 15 बोतल अंग्रेजी शराब गोवा व 50 पौवा गोवा शराब एवं 60 देशी प्लेन शराब मिला। जिस संबंध में पूछताछ करने पर आरोपी के द्वारा वैधानिक प्रत्युत्तर प्रस्तुत नही किया गया। आरोपी का उक्त कृत्य आबकारी एक्ट की परिधि में आने पर आरोपी के विरूध्द थाना डोंगरगढ में अपराध क्रमांक 609/23 धारा 34 (2) आबकारी एक्ट का अपराध पंजीबध्द किया गया मामले में आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय भेजा गया जंहा से जेल वारंट प्राप्त कर जेल भेजा गया ।