कटनी (26 सितंबर ) – कलेक्टर श्री अवि प्रसाद के निर्देश पर कलेक्ट्रेट कार्यालय स्थित नवीन सभाकक्ष में मंगलवार 26 सिंतंबर को आयोजित जनसुनवाई मे जिले के विभिन्न स्थानों से पहुंचे लोगों ने संयुक्त कलेक्टर श्रीमती संस्कृति शर्मा एवं प्रमोद चतुर्वेदी को अपनी समस्यायें बताई और आवेदन दिये। अधिकारियों ने लोगों की समस्याओं को गंभीरतापूर्वक सुना। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को आवेदनों के समय- सीमा में निराकरण के निर्देश दिये। इस दौरान विभिन्न आवेदनों का मौके पर भी निराकरण कराया गया। कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित जनसुनवाई में 120 आवेदन आये।
जनसुनवाई में नयागांव लखेरा निवासी नारायण प्रसाद राजभार पिता शिवचरण राजभार द्वारा बिजली बिल में सुधार हेतु आवेदन देते हुए अवगत कराया कि उनके परिसर में लगा विद्युत मीटर चालू है। फिर भी उन्हे विगत 5 माह 300 यूनिट का बिल दिया जा रहा है। जबकि मकान में कोई नहीं रहता सिर्फ दो बल्ब ही लगे हुए है। उक्त आवेदन पर अधिकारियों द्वारा सुनवाई करते हुए उर्जा विभाग के डी.ई.ग्रामीण को आवेदन पर कार्यवाही करनें हेतु प्रेषित किया गया।
ग्राम बिलहरी तहसील रीठी निवासी भारती चौरसिया द्वारा शासकीय माध्यमिक शाला बडखेरा के प्रधानाध्यापक द्वारा अतिथि शिक्षिका नियुक्ति में उपेक्षा किये जाने संबंधी आवेदन पर सुनवाई की जाकर जिला शिक्षा अधिकारी की ओर आवेदन उचित कार्यवाही हेतु प्रेषित किया गया। ग्राम भदनपुरा जिला कटनी निवासी मख्खे आदिवासी की भूमि की ऋण पुस्तिका बैजनाथ पटेल व रत्नालाल भूमिया से वापस दिलानें एवं भूमि का स्थानांतरण नहीं किये जानें जाने संबंधी आवेदन पर सुनवाई करते हुए नजूल तहसीलदार मुड़वारा –2 को उचित कार्यवाही हेतु आवेदन प्रेषित किया गया।
जनसुनवाई में ग्राम रीठी निवासी छोटेलाल उपाध्याय द्वारा गरीबी रेखा कार्ड बनानें संबंधी आवेदन पर तहसीलदार रीठी की ओर आवेदन प्रेषित कर नियमानुसार पात्रता की जांच करते हुए आगामी कार्यवाही करने, आदर्श कॉलोनी कटनी निवासी चन्द्रकांत गुप्ता के सीमांकन की कार्यवाही में विलंब होने संबंधी आवेदन पर सुनवाई की जाकर तहसीलदार शहर कटनी की ओर कार्यवाही किये जाने हेतु आवेदन प्रेषित किया गया।
जनसुनवाई के दौरान जिला कार्यक्रम अधिकारी नयन सिंह, जिला शिक्षा अधिकारी पी.पी.सिंह, जिला आपूर्ति अधिकारी बालेन्द्र शुक्ला, डॉ. आर. के. सिंह उपसंचालक पशु चिकित्सा, पूजा द्विवेदी जिला संयोजक आदिम जाति कल्याण विभाग सहित अन्य विभागीय अधिकारियों की मौजूदगी रही।