रिपोर्टर शैलेश पाठक
कटनी। शासकीय जिला अस्पताल कटनी में आज एक मेट्रेन की मनमानी उजागर करने वाला मामला सामने आया है। जिला अस्पताल में पदस्थ मेट्रेन से जब एक स्टाफ नर्स ने बीमारी के कारण जल्दी घर जाने की बात कही तो पहले उसने रुपयों की मांग की जब रुपए नहीं मिले तो नाराज मैट्रेन ने स्टाफ नर्स को सरेआम तमाचा जड़ दिया। पीड़ित नर्स ने इस घटना की लिखित शिकायत कोतवाली थाने में दर्ज कराई है।
घटना के संबंध में बातचीत करते हुए शासकीय जिला अस्पताल में पदस्थ स्टाफ नर्स सुलोचना चक्रवर्ती ने बताया कि वह 18 सितंबर से 21 सितंबर तक आकस्मिक अवकाश पर थी। स्वास्थ्य खराब होने के कारण वह 22 सितंबर को अस्पताल नहीं आई। बीमारी की हालत में जब वह 23 सितंबर को अस्पताल पहुंची तो उसने दोपहर लगभग 3 बजे जिला अस्पताल में पदस्थ मैट्रेन कमला चौधरी से चार घंटे काम करने के बाद जल्दी घर जाने का आग्रह किया। स्टाफ नर्स सुलोचना चक्रवर्ती ने आरोप लगाते हुए कहा कि जल्दी घर जाने की छुट्टी मांगने पर मैट्रेन 1000 रुपए की मांग करने लगी। जब उसने इतने पैसे ना होने की बात कही और 200 रुपए मैट्रेन को देने लगी तो नाराज मैट्रेन ने स्टाफ नर्स को सरेआम तमाचा जड़ दिया। घटना के तुरंत बाद वहां मौजूद कुछ लोगों ने इस घटना को अपने मोबाइल कैमरे में कैद कर लिया। किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा बनाया गया वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है।
जाओ कर दो शिकायत
पीड़ित स्टाफ नर्स सुलोचना चक्रवर्ती का कहना है कि मैट्रेन ने उसे धमकाते हुए कहा कि तुम एससी एसटी एक्ट का मतलब जानती हो उसमें फंसा दूंगी। जाओ जहां शिकायत करनी हो कर दो मेरा कोई कुछ बिगाड़ नहीं सकता।