अभिजीत रंजन पुलिस अधीक्षक कटनी
द्वारा चलाये जा रहे अभियान के तहत आज दिनांक 23.09.2023 को
श्री मनोज केडिया अति०पुलिस अधीक्षक महोदय कटनी तथा श्री
अखिलेश गौर एसडीओपी महोदय स्लीमनाबाद के निर्देशन में थाना
प्रभारी बहोरीबंद सुरेन्द्र शर्मा द्वारा सुबह 05.00 बजे थाना के स्टाफ
के साथ ग्राम बरही भटवा टोला में दबिश देकर 08 गुम्मा में भरा
करीबन 120 किलो महुआ लहान बरामद कर मौके पर डिब्बे
फुडवाकर एवं शराब बनाने की सामग्री को नष्ट कराई जाकर 04
महिलाओं से 16 लीटर कच्ची महुआ शराब जप्त कर उनके विरूद्ध
34 – ए आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की गई ।
उक्त कार्य में थाना बहोरीबंद के निम्नलिखित
अधिकारी / कर्मचारियों की विशेष भुमिका रही :- थाना प्रभारी
निरीक्षक सुरेन्द्र शर्मा, म०प्र०आर० वंदना उइके, महेन्द्र दुबे, धुव्र
सिंह, आर० कोमल शा, दीपक सिंह, आसुतोष सिंह, सुनील मरकाम,
दयानंद परते, चालक आर० दीपक |
A.
नाखारी बहस/9/23
जिस-कटनी (म.प्र.)