मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज खंडवा जिले के हरसूद में आयोजित कार्यक्रम में सहभागिता कर ‘मुख्यमंत्री चरण पादुका योजना’ अंतर्गत तेंदूपत्ता संग्राहकों को हितलाभ का वितरण किया। साथ ही विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण-भूमिपूजन कर क्षेत्रवासियों को अनेक सौगातें दीं।
इस अवसर पर वन मंत्री श्री @KrVijayShah जी, विधायक श्री @DevendrvermaMLA जी, श्री @NarayanPatelBJP जी, @RamDangoreBJP जी, श्री @shahsanjay08 जी सहित अन्य गणमान्य जनप्रतिनिधि तथा नागरिक उपस्थित रहे।