देखे VIDEO स्लीमनाबाद थाना अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक 30 पर छपरा से स्लीमनाबाद के बीच दानवी रफ्तार ट्रक की तेज रफ्तार मोटर सायकल में पीछे से ठोकर लगने के बाद मोटर सायकल बहक कर डिवाइडर से टकरा गई। जिसके कारण मोटर सायकल में सवार पिता-पुत्र में से पुत्र की मौके पर ही मौत हो गई जबकि पिता गंभीर रूप से घायल हो गया।
गंभीर रूप से घायल पिता को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उसका उपचार जारी है। दुर्घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार रीठी थाना अंतर्गत ग्राम हरदुआ निवासी 45 वर्षीय दुलारे चौधरी अपने पुत्र 25 वर्षीय मनोज चौधरी के साथ मोटर सायकल से सिहोरा गए थे। सिहोरा से लौटते समय छपरा के समीप पीछे से आ रहे तेज रफ्तार वाहन ने उन्हें ठोकर मार दी।
ठोकर लगते ही बाइक सीधे डिवाइडर से जा टकराई और हादसे में मनोज की मौके पर ही मौत हो गई जबकि पिता गंभीर रूप से घायल हो गया। दुर्घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायल पिता को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। वहीं दुर्घटना में मृत हुए पुत्र मनोज चौधरी का शवपरीक्षण कराते हुए अज्ञात वाहन चालक के विरूद्ध मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है।